ऋषभ पंत होंगे भारत के नए टेस्ट कप्तान ?

Jan 9, 2025 - 18:11
ऋषभ पंत होंगे भारत के नए टेस्ट कप्तान ?


रोहित शर्मा भले ही दावा करें कि अभी वो कहीं नहीं जा रहे और अभी वो टेस्ट खेलेंगे..लेकिन टीम मैनेजमेंट ऐसा नहीं सोच रहा. सूत्रों के मुताबिक WTC के नए राउंड के लिए BCCI गंभीर है और किसी ऐसे युवा चेहरे को कमान दे सकता है जो कम से कम 2 WTC टूर्नामेंट तक के लिए टीम को लीड कर सके.

 इस तलाश में न तो जसप्रीत बुमराह फिट बैठ रहे हैं और न ही विराट कोहली. मेरी समझ ये कहती है कि सेलेक्शन कमेटी के मुखिया अजीत अगरकर इस वक्त जिन 2 नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं वो नाम है के.एल.राहुल और ऋषभ पंत का. राहुल की उम्र अभी 32 साल है, वो कोहली से 4 साल और रोहित से 5 साल छोटे हैं. ऑस्ट्रेलिया में राहुल ने जो दृढ़ता दिखाई है वो कमाल की है. स्लिप में उनकी फील्डिंग भी गजब की थी. रही बात पंत की तो टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है. पंत अभी 27 साल के हैं,टेस्ट मैच में 42 से ज्यादा का बैटिंग एवरेज है और विदेशों में विपरीत परिस्थिति में उनके शतक हैं. 


ODI से ज्यादा टेस्ट खेल कर पंत ने खुद को निखारा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो रोहित और विराट से ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए हैं. जिस तरह साउथ अफ्रीका ने 22 साल की उम्र में ग्रीम स्मिथ को कप्तानी सौंपी उसी तरह अब वक्त है कि किसी युवा को कप्तानी सौंप कर डिरेल हो चुकी टीम इंडिया में नई ऊर्जा भरी जाए. ऋषभ पंत एक शानदार विकल्प रहेंगे. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow