गमजदा है सैफई का यादव परिवार, चाचा के निधन पर भावुक हुए अखिलेश यादव!
अखिलेश यादव ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के निधन से पूरा सैफई परिवार गम में है. राजपाल यादव को अंतिम विदाई देने के लिए पैतृक निवास सैफई में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजपाल यादव को मुखाग्नि उन बेटे और इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव ने दी. इससे पहले अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव सहित पूरे यादव परिवार ने नम आंखों से सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजपाल सिंह यादव का निधन आज सुबह चार बजे गुरुग्राम मेदांता हुआ. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. चाचा राजपाल के निधन के बाद अखिलेश यादव ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है.
What's Your Reaction?






