अवैध प्रवासियों के खिलाफ 'अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन' शुरू
ट्रंप के आदेश के 72 घंटे बाद ही गिरफ्तारियां शुरू हो गई है, अब तक 538 अवैध प्रवासी गिरफ्तार किये गए है. अवैध प्रवासियों को आर्मी के प्लेन से डिपोर्ट किया जा है, पूरी कार्रवाई की जानकारी व्हाइट हाउस खुद दे रहा है.

ड्रीम की तलाश में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका आए लाखों अवैध प्रवासियों के खिलाफ अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. एक्शन के पहले ही दिन 538 अवैध प्रवासी अरेस्ट किये गए हैं. और हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये एक्शन राष्ट्रपति ट्रंप के सत्ता में आने के 72 घंटे के भीतर शुरू हुआ है, जानकारी के मुताबिक पिछले 14 घंटे में ही अमेरिकी प्रशासन ने हजारों अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया है जबकि 538 अवैध प्रवासी गिरफ्तार किये गए है.
ये जानकारी व्हाइट हाउस ने खुद एक्स पर एक पोस्ट करके दी है. गिरफ्तार किये गए लोगों को मिलेट्री प्लेन से डिपोर्ट किया जा रहा है जबकि हिरासत में लिए गए लोगों को फिलहाल कैंप में भेजा गया है.अवैध प्रवासियों के खिलाफ ये कार्रवाईUS Immigration and Customs Enforcement, ICE द्वारा की जा रही है. हालांकि इन्हें डिपोर्ट कर कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एजेंट न्यूजर्सी, वाशिंगटन, फिलाडेल्फिया, बोस्टन, अटलांटा, नेवार्क, मियामी समेत कई शहरों में छापे मारी कर रहे हैं.
What's Your Reaction?






