मेरे अब्बू MLA है! दिल्ली पुलिस से बोला आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा 

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट जब्त, 20 हजार चालान, साइलेंसर मॉडिफाइड था, पुलिस ने रोका तो बोला मेरे पिता विधायक हैं

Jan 24, 2025 - 14:38
मेरे अब्बू MLA है! दिल्ली पुलिस से बोला आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा 

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनका बेटा फिर से एक नई वजह से विवादों में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अमानतुल्लाह के बेटे अनस दिल्ली के जामिया नगर में ट्रैफिक पुलिस से उलझ रहे है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी अनस पर यातायात नियमों को तोड़ने के आरोप लगा रहे है जबकि अनस अपने पिता अमानतुल्लाह खान से फ़ोन पर पुलिसकर्मियों की शिकायत कर रहे है. विवाद के बाद अनस की बुलेट मोटरसाइकिल का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अनस को गलत दिशा में बाइक चलाने से मना किया, पुलिस ने जब अनस से लाइसेंस और RC की मांगी तो वो दोनों डाक्यूमेंट्स चीजें नहीं दिखा पाया. अनस ने पुलिस वालों से कहा कि हमारे पाप MLA है, कैसे चालान काटोगे? इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अनस की मोटर साइकिल का चालान किया और उनका 20 रूपये का चालान काटा. 

इससे पहले अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस पर यूपी के नोएडा में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे. इस केस में गौतम बुद्ध नगर पुलिस विधायक अमानतुल्लाह खान के घर भी पहुंची थी लेकिन दोनों फरार हो गए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow