Tariff War: चीन का अमेरिका को दो टूक , हम किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार

Mar 5, 2025 - 15:43
Tariff War: चीन का अमेरिका को दो टूक , हम किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार

Tariff War: दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध से  (Third World War) बचाने का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ वॉर (Tariff War) का एलान कर दिया है। पूरी दुनिया अमेरिका के इस व्यापार युद्ध की चपेट में आ गई है। भारत भी इस युद्ध से बच नहीं बच पाया है।  ट्रंप ने जहां कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया, वहीं चीन के सामानों पर यह 20 फीसदी लगाया है। 

ट्रंप के फैसले को कनाडा-चीन ने दी चुनौती

ट्रंप के इस फैसला को कुछ देशों ने करारा जवाब दिया है। कनाडा ने अमेरिका के सामानों पर 25 फीसदी और चीन ने अमेरिकी सामानों पर 10 और 15 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। चीन ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम अंत तक युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं। चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या फिर किसी अन्य युद्ध हो।
चीन ने कहा, "अमेरिका में फेंटानाइल के लिए कोई दूसरा नहीं, खुद अमेरिका ही इसका जिम्मेदार है। मानवीय भावना और अमेरिकी जनता के प्रति सद्भावना के तहत हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की सहायता के लिए ठोस कदम उठाए हैं, लेकिन हमारे प्रयासों को स्वीकार करने के बजाय अमेरिका ने चीन को बदनाम करने और दोषारोपण करने की कोशिश कर रहा है।’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow