New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की वजह सामने आई

Feb 18, 2025 - 14:06
Feb 18, 2025 - 14:11
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की  वजह सामने आई
New Delhi Railway Station

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। घटना को लेकर RPF की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भगदड़ की वजह बताई गई है।  इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट की वजह से उस दिन हादसा हुआ। 

RPF ने घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को दिल्ली जोन को भगदड़ से जुड़ी एक रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया गया है कि 15 फरवरी, रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी। कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। इसी अनाउंसमेंट के बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक इसी समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 15 पर खड़ी थी। प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफॉर्म 14 पर मौजूद थी। यानी तीन ट्रेनों के आने-जाने वालों की भीड़ एक प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद थी।

घोषणा सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर पड़े और भगदड़ मच गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow