महाकुंभ से महाजाम, यूपी-बिहार बॉर्डर पर 24 घंटे से 75 किमी लंबा जाम
दिल्ली-कोलकाता जीटी रोड पर पिछले 24 घंटे से भीषण जाम लगा है, जाम में महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं सहित कई इमरजेंसी गाड़ियां फंसी है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का असर यूपी-बिहार बॉर्डर तक देखा जा रहा है. सोमवार आधी रात से महाकुंभ की वजह से यूपी-बिहार बॉर्डर और नॉर्थ बिहार के कई जिले पिछले कई घंटों से ट्रैफिक जाम से बुरी कराह रहे है. महाकुंभ का असर ऐसा है कि बिहार के कई जिलों में महाजाम लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक जाम करीब 75 किलोमीटर लंबा है. इस जाम से निजात मिलनी तभी शुरू होगी जब महाकुंभ और वाराणसी में मौनी अमावस्या पर हो रहे स्नान के बाद गाड़ियों को चलने की परमीशन मिलेगी.
इस भीषण जाम की वजह है कि बुधवार को मौनी अमावस्या लेकर यूपी की चंदौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों की इंट्री बैन कर दी है जिसके बाद यूपी की ओर जाने वाली लेन में जाम होने पर वाहन चालक अपनी गाड़ियों को उल्टी तरफ यानी यूपी से आने वाली लेन से होकर जाने लगे जिसके बाद एनएच 2 की अप और डाउन साइड पूरी तरह से जाम हो गये. इस जाम में छोटी, बड़ी सभी गाड़ियां फंसी हुई है. जाम में प्रयागराज जाने वाले महाकुंभ के श्रद्धालुओं के वाहन सहित दर्जनों इमरजेंसी वाहन भी शामिल है.
What's Your Reaction?






