धार्मिक महत्त्व या वोटरों को साधने का प्लान? मोदी 5 फरवरी को ही महाकुंभ में क्यों करेगें स्नान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज आएंगे, 5 फरवरी को ही दिल्ली और मिल्कीपुर में वोटिंग तो उसी दिन माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि भी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में स्नान करेगें. पीएम मोदी स्नान करने के बाद गंगा पूजन करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े तीन घंटे का समय महाकुंभ में बितायेगें. प्रयागराज दौरे में पीएम मोदी के बड़े हनुमानजी और अक्षयवट के दर्शन करने का भी प्रोग्राम हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे. पीएम महाकुंभ में तब पहुंचेगें जब तीनों अमृत स्नान पूरे हो जाएगें. 5 फरवरी को ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी संगम में स्नान करेंगे.
5 फरवरी के दिन माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है जो धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ और पवित्र मानी जाती है. शास्त्रों में उल्लेख है कि गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को तप, ध्यान और साधना करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. जबकि विपक्षी पीएम मोदी के 5 फरवरी को स्नान को को दिल्ली और मिल्कीपुर में वोटिंग से जोड़कर कर भी देख रहे है. गौरतलब है की 5 फरवरी को ही दिल्ली में विधानसभा के लिए और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान भी होगा.
What's Your Reaction?






