राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी से मिले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, गणतंत्र दिवस के हैं चीफ गेस्ट
PM मोदी से मिलने के बाद राष्ट्रपति सुबियांतो ने भारत की जमकर तारीफ की, कई क्षेत्रों में दोनों देशों का करार हुआ

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सुबियांतो ने पीएम मोदी को गले भी लगाया. राष्ट्रपति सुबियांतो रविवार को मनाए जा रहे 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हैं. प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं.
1950 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने थे. पीएम मोदी और सुबियांतो में द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई जिसमें दोनों देशों में कई क्षेत्रों में करार भी हुए. इसके साथ सुबियांतो ने भारत जमकर तारीफ की है.
What's Your Reaction?






