दरवाजे पर खड़े रहे गांधी लेकिन नहीं मिली चाबी
एक्स पर राहुल ने शेयर किया वीडियो

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी काफी देर तक गेट के बाहर खड़े दिख रहे है लेकिन लेकिन ताला खोलने के लिए चाबी ही नहीं मिल रही है. दरअसल एक बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उसके घर पर आने के लिए रिक्वेस्ट की थी. महिला के न्यौते को राहुल ने स्वीकार कर लिया और सीढ़ियां चढ़कर उस महिला के घर पहुंच भी गए . इस दौरान वो महिला भी राहुल गांधी के साथ थी लेकिन जब राहुल ने उस महिला से गेट खोलने के लिए कहा तब महिला को अहसास हुआ कि घर की चाबी तो उसके पास है ही नहीं. वीडियो में आप भी सुन सकते है जिसमे कई आवाजें आ रही है कि चाबी कहां है? चाबी कहां है?
दरअसल चाबी महिला के पति के पास थी उसे शायद लगा था कि उसके पति घर पर ही ऐसे वो राहुल को लेकर अपने चली तो गई लेकिन चाबी ना होने उनको घर के अंदर नहीं ले जा पाई.ऐसे में राहुल गांधी ने महिला के घर के बाहर खड़े होकर ही उनसे बात की और अगली बार फिर से आने का वादा करके वहां से निकल गए
राहुल का शेयर वीडियो
https://twitter.com/i/status/1877243224294830273
What's Your Reaction?






