जब मायावती ने सलमान, अंबानी और सचिन को पछाड़ा
Mayawati in highest tax payer list in 2008

देश की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री मायावती से जुड़ा ये फैक्ट शायद ही आप जानते हों. बात है साल 2008 की जब देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वालों के नाम सामने आए. इस लिस्ट में कई एक्टर और बिजनेसमैन के नाम थे लेकिन जिस नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया वो नाम था मायावती का.
साल 2007-08 में मायावती सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वालों की लिस्ट में देश में 20वें नंबर पर थी. सलमान खान और आमिर खान मायावती से बहुत पीछे थे. उस साल मायावती ने 26.26 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था. शाहरुख खान 13वें नंबर पर थे और उन्होंने 34.2 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया था. नोट करने वाली बात ये है कि अंबानी और सचिन तेंदुलकर से भी कई गुना ज्यादा टैक्स मायावती ने भरा था. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 81वें नंबर थे. दिल्ली का एक व्यापारी लिस्ट में पहले नंबर पर था जिसने 121 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था.
What's Your Reaction?






