KIIT University: KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल की एक छात्रा की मौत, नेपाल के सभी छात्रों को कैंपस छोड़ने का नोटिस

Feb 17, 2025 - 17:07
Feb 17, 2025 - 17:48
KIIT University: KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल की एक छात्रा की मौत, नेपाल के सभी  छात्रों को कैंपस छोड़ने का नोटिस

Odisha: Student from Nepal Suicide In KIIT University: भुवनेश्वर के  KIIT यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। 16 फरवरी को भुवनेश्वर में KIIT यूनिवर्सिटी (Kalinga Institute of Industrial Technology) के गर्ल्स हॉस्टल में नेपाल की एक छात्रा मृत पाई गई। मृतका B.Tech थर्ड ईयर की छात्रा थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने नेपाल से आने

वाले सभी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है।  इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस भी जारी किया है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, सभी नेपाली छात्रों को 17 फरवरी को तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस खाली करने का निर्देश दिया गया है।

नेपाल के रहने वाले अनिल प्रसाद यादव कहते हैं, "...आज हमें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया। कल नेपाल की एक लड़की मृत पाई गई। हम इस संदर्भ  में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय गए, लेकिन हमें वहां भी कोई जानकारी  नहीं मिली।  हम रात भर वहीं रहे, धरने पर बैठे रहे। फिर हमें वहाँ से वापस हॉस्टल भेज दिया गया। हमें अंततः एक घंटे के भीतर अपना सामान समेट कर चले जाने को कहा गया। लेकिन हमारे पास कुछ भी नहीं है। हमें नहीं पता कि हम कैसे जाएँगे। हमने खाना भी नहीं खाया है...हम टिकट लेने की भी कोशिश कर रहे हैं।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow