Sita Soren: पूर्व विधायक और भाजपा नेता सीता सोरेन पर उनके निजी सहायक द्वारा हमले की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के होटल सोनोटैल में गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने किसी विवाद के बाद सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी।
पुलिस ने आरोपि को किया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपि घोष को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने जानकारी दी कि पूर्व विधायक और उनके सहायक के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपि देवाशीष मनोरंजन घोष ने पिस्टल निकालकर सीता सोरेन पर तान दी।
यह घटना उस वक्त हुआ जब सीता सोरेन होटल में ठहरी हुईं थीं और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान भी तैनात थे। हालांकि, इस हमले में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद विधानसभा चुनाव के दौरान ही फंड के हिसाब-किताब को लेकर शुरू हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने उन पर पिस्टल तान दी।