रीयल एस्टेट पर नई रिपोर्ट: Delhi-NCR में में तो खूब बिके मकान लेकिन भारत के टॉप 8 हाउसिंग मार्केट में 26% घट गई घरों की बिक्री

बजट से पहले रियल एस्टेट सेक्टर से निराशाजनक खबर

Jan 16, 2025 - 17:18
Jan 16, 2025 - 17:21
रीयल एस्टेट पर नई रिपोर्ट: Delhi-NCR में में तो खूब बिके मकान लेकिन भारत के टॉप 8 हाउसिंग मार्केट में 26% घट गई घरों की बिक्री

बजट से पहले रियल एस्टेट सेक्टर से निराशाजनक खबर आई है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की आखिरी तिमाही में भारत के 8 बड़े शहरों में घरों की बिक्री में लगभग 26% की कमी आई है. इतना ही नहीं, इसी तिमाही में नए प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग में भी 33% की गिरावट हुई है. हालांकि इसी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में इस तिमाही में मकानों की बिक्री भी जमकर हुई और नए प्रोजेक्ट भी अच्छी खासी संख्या में लॉन्च किये गए. 

proptiger.com की नई रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक घरों की खरीद फ़रोख़्त में सबसे ज्यादा कमी हैदराबाद हुई. हैदराबाद में दिसंबर तिमाही में 66% की गिरावट दर्ज की गई है. हैदराबाद के बाद अहमदाबाद में 61% की कमी, कोलकाता में 41% की गिरावट रिकॉर्ड की गई. proptiger.com की रिपोर्ट में कई शहरों में कम बिक्री की वजह का बड़ा कारण महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों को बताया गया गया है. इस रिपोर्ट में पॉजिटिव पहलू ये रहा कि देश के बाकी शहरों के मुकाबले दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री और नए प्रोजेक्ट लॉन्च में 133% का इजाफा हुआ है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow