सऊदी अरब, UAE में 15 हजार पाकिस्तानियों को 'सजा ए मौत'!

पाकिस्तानियों पर आतंकवाद, हत्‍या, मानव और ड्रग्‍स तस्‍करी जैसे संगीन आरोप

Jan 16, 2025 - 16:50
सऊदी अरब, UAE में 15 हजार पाकिस्तानियों को 'सजा ए मौत'!

पाकिस्तानी कैसे पूरी दुनिया की नाम में दम किये हुए है इसका एक और ताजा प्रमाण आपको दते है. ये प्रमाण किसी दूसरे मुल्क ने नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान ने दिया है. शहबाज़ हुकूमत ने कुबूल किया है कि करीब 20 हजार पाकिस्तानी इस समय दुनिया के अलग अलग देशों में गंभीर अपराधों के तहत जेलों में बंद है. और अकेले सऊदी अरब के जेलों में ही 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी बंद हैं. इस खुलासे के बाद दुनिया भर में पाकिस्तानी की खिल्ली उड़ रही है. 

वैसे तो अतिथि देवो भव: होता है, लेकिन अगर ये अतिथि पाकिस्तानी है तो समझो की वो देव नहीं बल्कि घर में आई किसी मुसीबत की तरह है. दरअसल पाकिस्‍तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तानी संसद में ये स्वीकार किया है कि इस समय दुनिया के अलग-अलग देशों की जेलों में करीब 20 हजार पाकिस्‍तानी बंद हैं जिसमें से अकेले 10279 पाकिस्तानी तो सऊदी अरब की जेल में बंद हैं. ये वही सऊदी अरब है जिसको पाकिस्‍तान के वजीर ए आजम शहबाज शरीफ अपना हमसाया मुल्क बताते थकते नहीं हैं. इशाक डार ने ये भी स्वीकार किया कि 10 देशों में 68 पाकिस्‍तानियों को मौत की सजा सुनाई गई है जो कभी भी दी जा सकती है.

संसद में पाकिस्‍तानी के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि कुल 10279 कैदियों में सऊदी अरब अभी केवल 570 कैदियों को वापस भेजने पर सहमत हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में दुनिया भर की जेलों में बंद पाकिस्‍तानियों पर सबसे ज्यादा आतंकवाद, हत्‍या, मानव तस्करी और ड्रग्‍स तस्‍करी के संगीन आरोप है. मतलब अगर ये आरोप साबित होते है तो अलग-अलग देशों के कानून के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तानियों को सजा ए मौत तक की सजा हो सकती है.

संसद में इशाक डार ने कहा कि सऊदी अरब की जेलों में में जहां सबसे ज्‍यादा पाकिस्‍तानी बंद हैं तो एक मुस्लिम देश UAE में भी 5292 पाकिस्‍तानी कैद हैं. जबकि ग्रीस की जेलों में बंद 598 पाकिस्तानियों पर मानव तस्‍करी से लेकर हत्‍या और बलात्‍कार के गंभीर आरोप है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow