OMG...प्यार के चक्कर में 6 बच्चों की मां...भिखारी के साथ भाग गई!
हरदोई में हैरान करने वाला मामला, प्यार की ऐसी कहानी, सुनी नहीं होगी

प्यार और जंग में सबकुछ जायज है..ये कहावत आपने सुनी होगी,...लेकिन यूपी के हरदोई से ऐसा मामला सामने आया है..जिसे सुनकर लोग हैरान हैं....पता चला है कि यहां एक छह बच्चों की मां..अपने पति और बच्चों को छोड़कर एक भिखारी के साथ भाग गई....ये मामला हरदोई के हरपालपुल कोतवाली इलाके का है...पता चला है कि ये भिखारी मोहल्ले में रोज आता था...और हाथ देखने के बहाने, भविष्य बताने के नाम पर रोज महिला के घर पहुंच जाया करता था.
महिला के पति ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है...शिकायत में कहा गया है कि महिला..भिखारी के साथ फरार होने के साथ साथ घर का सारा कैश और जेवरात भी लेकर भाग गई...पुलिस को बताया गया कि नकदी के तौर पर 1 लाख 60 हजार रु. लेकर महिला फरार हो गई...बाजार जाने के लिए निकली और फिर वापस नहीं आई...अब महिला के पति ने पुलिस से गुजारिश की है ..कि वो उसकी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढकर वापस लाए....
What's Your Reaction?






