राजमौली से कम नहीं है 'Game Changer' का डायरेक्टर

बाहुबली और RRR जैसी ग्लोबल हिट देकर एस.एस. राजमौली ने खुद को भारत का सबसे कमाऊ निर्देशक बना लिया है, लेकिन एक डायरेक्टर ऐसा भी है जिसके नाम की गूंज राजमौली से कम नहीं है. उस डायरेक्टर को प्रभुदेवा, कमल हासन और रजनीकांत जैसे स्टार को सुपरस्टार बनाने का क्रेडिट भी मिलता है...उस शख्स का नाम है शंकर.
उम्र 61 साल है और पूरा नाम है शंकर शनमुगम. फर्क इतना है कि राजमौली ने तेलुगु सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर पहुंचाया है जबकि शंकर ने तमिल सिनेमा से दुनिया का दमदार परिचय कराया है.
एश्वर्या राय की जीन्स फिल्म याद है..कमल हासन की इंडियन याद है...अनिल कपूर की नायक याद है..रजनीकांत की शिवाजी द बॉस और रोबोट याद है? विक्रम की अपरिचित याद है? ये सब फिल्में शंकर ने ही बनाई हैं. सभी फिल्मों को शंकर ने ही डायरेक्ट किया है. अभी यही डायरेक्टर 10 जनवरी को 'गेम चेंजर' लेकर आ रहा है जिसमें हीरो हैं रामचरण.
फिल्म में एक्ट्रेस हैं कियारा आडवाणी और रामचरण का डबल रोल है. हालांकि इस फिल्म की कमाई में पुष्पा से तुलना नहीं हो सकती लेकिन फिर भी इतना माना जा रहा है कि गेम चेंजर पहले दिन 50 करोड़ रुपए का कांटा पार कर सकती है.
What's Your Reaction?






