कोरोना से HMPV तक, हर वो बात जो आपके लिए जानना जरुरी है!

कोरोना के 'रिश्तेदार' के बारे में पूरी जानकारी

Jan 7, 2025 - 18:12
कोरोना से HMPV तक, हर वो बात जो आपके लिए जानना जरुरी है!

विमल कांत की रिपोर्ट 

6 जनवरी 2020
दुनिया की मशहूर टाइम मैगजीन ने चीन में फैली एक रहस्यमयी बीमारी को लेकर रिपोर्ट छापी थी...उस रिपोर्ट में बताया गया था कि चीन के वुहान में अचानक लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी...एक वायरस की वजह से उनसठ लोग अस्पताल में भर्ती हुए...जिसमें कुछ की हालत काफी सीरियस थी...वुहान की सबसे बड़ी एनिमल मार्केट को भी सैनिटेशन कंसर्न के नाम पर बंद कर दिया था...

ये उस बीमारी की शुरुआत थी..जिसने धीरे धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया...एक वायरस चीन से निकला और दुनिया के अलग अलग देशों में फैल गया...इस वायरस का नाम था सार्स कोव टू वायरस..और बीमारी का नाम कोविड-नाइंटीन..

इसके बाद तो दुनिया में दहशत फैल गई..लोगों की लाशें गिरने लगीं..अमेरिका, यूरोप, एशिया के कई देशो में लॉकडाउन लगाना पडा..ताकि वायरस को फैलने से रोका जाए...भारत में भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया...अस्पताल में मरीजों की तादाद बढने लगी..बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ने लगे...कई लोगों को इलाज तक नसीब नहीं हुआ..ये सब इसलिए क्योंकि हवा में एक जानलेवा वायरस मौजूद था..और दुनिया के पास उसे रोकने के लिए कुछ नहीं था....

सवाल है दोस्तो कि इस महामारी..इस ग्लोबल पैंडेमिक की बात हम पांच साल बाद फिर क्यों कर रहे हैं....क्या फिर से कोरोना आने वाला है....कोरोना तो नहीं...लेकिन चीन के ही एक नए वायरस ने दुनिया को फिर से डराना शुरू कर दिया है..पांच साल पहले जिस तरह वुहान के अस्पतालों का हाल था..दावा है कि उसी तरह एक बार फिर हालात बनते जा रहे हैं..सोशल मीडिया पर चीन को लेकर कई वीडियो फ्लोट हुए हैं...

कहा जा रहा है कि वायरस की वजह से चीन में बच्चे से लेकर बुजुर्गों को एक बार फिर सांस लेने में दिक्कत होने लगी है...उन्हें रेस्पाइरेटरी प्रॉब्लम्स शुरू हो चुकी है....कई एक्स हैंडल्स लगातार इन वीडियो को चीन का बताकार सर्कुलेट कर रहे हैं...

बताया तो ये भी जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद चीन में साल 2023 की शुरुआत में जो हाल था...जो हालात बने थे..उसी तरह की सिचुएशन फिर से क्रिएट हो चुकी है....कई जगह इमरजेंसी का ऐलान किये जाने की बात सामने आई है..तो कुछ वीडियो में चीन के श्मशान, कब्रिस्तान के बाहर लंबी लंबी लाइनें दिखाई जा रही है...इन वीडियो को लेकर चीन ने किसी तरह का कोई खुलासा तो नहीं किया..लेकिन चीन के विदेश मंत्रालय ने रेस्पाइरेटरी इंफेक्शन की बात जरूर मानी है....स्पोक्सपर्सन माओ निंग ने कहा सर्दी के सीजन में रेस्पाइरेटरी इंफेक्शन बढते ही हैं..और ये बीमारी पिछले साल की तुलना में कम घातक और संक्रामक दिखाई दे रही है...हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चीन की सरकार को अपने नागरिको और विदेशी सैलानियों की सेहत का पूरा ख्याल है..और चीन में ट्रैवल करना सेफ है।

अब सवाल है कि चीन को इस बीमारी को लेकर एक्सप्लेनेशन क्यों देनी पड़ी..कोरोना वायरस के बारे में हमने देखा था कि चीन ने दुनिया से काफी दिनों तक कोई जानकारी शेयर नहीं की थी...WHO तो लगातार सैंपल्स और डाटा मांगता रहा था...लेकिन कुछ हुआ नहीं...तो अब ऐसा कौन सा वायरस है ..जिसे लेकर चीन अलर्ट मोड में है..और पैनिक बटन ऑन होने से पहले सफाई देने लगा है...

तो क्या वाकई इस वायरस की शक्ल में कोरोना लौट आया है...?
क्या एक बार फिर चीन का वायरस दुनिया में तबाही मचा देगा?
क्या फिर से दुनिया में लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ रही है?

नहीं दोस्तों...फिलहाल इस वायरस को लेकर इस तरह की कोई बात नहीं कही गई...ना एक्सपर्ट्स ने इस वायरस को वैरिएंट को कंसर्न बताया है....भारत की हेल्थ एजेसी ने भी कहा है कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है...इससे सर्दी, खासी जुकाम और बुखार होता है..जो दूसरे वायरल इंफेक्शन की तरह है...लेकिन इस सबके बीच इस वायरस को मॉनिटर जरूर किया जा रहा है..केरल की हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि हम चीन के हालात पर नजर बनाए हुए है..और इस वायरस को लेकर भी सतर्क हो चुके हैं....

द मिंट में एक रिपोर्ट पब्लिक हुई है जिसमें अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सीडीसी के हवाले से कहा गया कि ये वायरस नया नहीं है बल्कि साल 2001 में इसके बारे में पता चल चुका था..हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि 1958 में ही इस वायरस के एविडेंस मिल चुके थे...

अब सवाल है कि क्या इस वायरस और कोरोना वायरस में कोई सिमिलैरिटी है..इसे लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों वायरस में काफी समानता है..क्योंकि ये दोनों वायरस इंसान के रेस्पाइरेटरी सिस्टम को अटैक करते हैं...खासकर जिनकी इम्यूनिटी वीक है उन्हें बीमार होने का खतरा ज्यादा है...और तो और बीमारी के लक्षण भी काफी हद तक एक जैसे ही हैं...खासी..जुकाम, नैसल कंजेशन, सांस लेने में तकलीफ होना...बुखार आना...ये सब सिम्टम्स कोरोना वायरस में भी थे...इस वायरस के भी हैं...

नोट करने वाली बात ये भी है कि दोस्तों कि जैसे कोरोना वायरस को लेकर कोई वैक्सीन नहीं थी..HMP वायरस के खिलाफ भी कोई वैक्सीन नहीं है....

ऐसे केसेज में एंटी वायरल दवाएं दी जाती है...और साथ में सावधानी बरतने की सलाह भी....जैसे बार बार साबुन से हाथ धोएं...हो सके तो भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें..अगर बीमार हैं तो चेहरे पर मास्क लगाएं....और एक ही बर्तन में दूसरे लोगो के साथ खाना शेयर ना करें....क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि वायरस के लक्षण पांच दिन बाद दिखाई देते हैं...

हम एक बार फिर बता दें कि भारत सरकार इस वायरस को लेकर सतर्क हैं....ज्वाइंट मीटिग हो चुकी है...WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से भी इस वायरस को लेकर, सिचुएशन को लेकर अपडेट्स शेयर करने को कहा है...  मंगलवार तक देश में इस वायरस के 8 केस आ चुके हैं. 

वैसे आपको याद होगा कि कोरोना वायरस को लेकर भी पहले यही कहा गया था कि आपने घबराना नही है...लेकिन लापरवाही की वजह से वायरस फैला और जानलेवा बन गया...उम्मीद है कि जल्द ही चीन का ये वायरस काबू में आ जाएगा...और दुनिया के लिए कोई नया पैंडेमिक क्रिएट नहीं करेगा....

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow