NTA ने NEET(UG) 2025 की परीक्षा में किया बड़ा बदलाव।

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा 2025 में होने वाली नीट यूजी की परीक्षा के टाई ब्रेकिंग पद्धति में हुए बदलाव को लेकर एक इनफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 2 या 2 से अधिक अभ्यर्थी अगर परीक्षा में समान अंक अर्जित करते हैं तो उन अभ्यर्थियों का चयन एक रैन्डम प्रक्रिया के माध्यम से होगा। समिति द्वारा जारी बुलेटिन में इस रैन्डम प्रक्रिया का भी जिक्र है, जो कुछ इस प्रकार है-
2025 में होने वाली नीट यूजी की परीक्षा में अगर 2 या 2 से अधिक अभ्यार्थी समान अंक अर्जित करते हैं यानी कि अंक के आधार पर यदि अभ्यर्थियों में टाई की संभावना बनती है तो biology, botany और zoology में जिस भी उम्मीदवार के ज्यादा अंक होंगे उसे प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि यदि ऐसा करने पर भी हल ना निकला तो क्या होगा? क्या सभी उम्मीदवारों को सफल घोषित कर दिया जाएगा? जवाब है नहीं।
आपको बात दें कि यदि टाई की परिस्थिति मे अभ्यर्थियों के अंक biology, botany और zoology में भी समान ही रह जाते हैं तो इस स्थिति मे जिस उम्मीदवार ने रसायन विज्ञान यानी कि केमिस्ट्री मे अधिक अंक प्राप्त किया है उसे पहले स्थान पर रखा जाएगा।
गणित की प्रायिकता को देखते हुए बात करे और कहें कि अगर केमिस्ट्री में भी अभ्यर्थियों के अंक समान हो गए तो? फिर ऐसी स्थिति में भौतिकी यानि फिज़िक्स में अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों को आगे रखा जाएगा। साथ ही परीक्षा में जिस उम्मीदवार का सभी विषयों मे सही उत्तर और गलत उत्तर का अनुपात सबसे कम होगा उसे रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी।
What's Your Reaction?






