दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों की एंट्री पर रोक, आतिशी धरने पर बैठी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आबकारी नीति पर पेश की गई CAG रिपोर्ट पर आज चर्चा होगी। उधर, दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन से विपक्ष के सभी 21 विधायक गायब हैं। इन सभी विधायकों को शुक्रवार तक के लिए सदन से निष्कासित किया गया है। दिल्ली विधानसभा सदन में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल कार्यवाही देखने पहुंचे।
सदन में भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने बलिदानी भगत सिंह और बाबा साहेब के चित्रों पर की जा रही राजनीति का मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने इलाके मालवीय नगर में आप सरकार के दौरान क्षतिग्रस्त हुई भगत सिंह की प्रतिमा का मुद्दा उठाया।
पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि 'भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं।‘जय भीम’ के नारे लगाने पर तीन दिन के लिए हुमारी पार्टी के विधायकों को सदन से सस्पेन्ड कर दिया गया । और आज “आप” विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा है ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में आज से पहले नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।'
What's Your Reaction?






