Ajum Ara: होली और जुम्मे की नमाज, यूपी से बिहार तक हो रहा बवाल

Ajum Ara: यूपी से शुरू हुआ जुम्मे की नमाज और होली का विवाद अब बिहार तक पहुँच चुका है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने जिला प्रशासन से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए होली खेलने पर 2 घंटे की रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जुम्मे की नमाज का टाइम आगे जा नहीं सकता है, इसलिए होली पर डेढ़ घंटे का ब्रेक होना चाहिए।
मेयर ने ये भी कहा, 'डेढ़ घंटा मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखेंये प्रसाशन सुनिश्चित करे।'
दरअसल, दरभंगा में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद मेयर ने कहा, 'मैं लोगों से और जिला प्रशासन से अपील करती हूं कि शुक्रवार को दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होली पर रोक लगा दी जाए।
वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। वो मेयर आतंकवादी मानसिकता की है। वो मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। उसके परिवार को हम अच्छे से जानते हैं। किसी की होली वो कैसे रोक लेगी? होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। 1 मिनट भी होली कार्यक्रम नहीं रुकेगा।
जदयू बोली- ऐसे बयान बर्दाश्त नही
बता दें कि अंजुम आरा 2023 में जेडीयू में शामिल हुई थीं। उनके इस बयान के बाद अब पार्टी के नेता ही उनपर निशाना सादने लगे हैं। जदयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, 'दरभंगा मेयर को पार्टी से निकाल देना चाहिए। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।'
वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने मेयर को ऐसे बयान न देने की नसीहत दी गई है।
मेयर बोलीं- त्योहारों पर झगड़ा कोई नहीं चाहता
मेयर ने अंजुम आरा ने कहा, 'त्योहारों पर कोई भी समाज झगड़ा नहीं चाहता, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पहले भी कई बार होली और रमजान एक ही दिन पड़े हैं। तब भी दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने मनाए हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से अपील करती हूं कि किसी भी आशंका पर तुरंत जिला प्रशासन की मदद लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।'
मेयर ने आगे कहा, 'जैसे रमजान में मुहर्रम पड़ने पर समय में बदलाव किया जाता है और शांति भाव से त्योहार मनाया जाता है वैसे ही इस बार भी समन्वय जरूरी है।' इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से मस्जिदों और नमाजी स्थलों के पास विशेष सतर्कता बरतने की अपील भी की।
What's Your Reaction?






