बांदा में ये क्या हुआ.. जबरन जेंडर चेंज करने पर बवाल
किन्नरों के ग्रुप पर लगा आरोप, एसपी दफ़्तर के बाहर चले लात घूँसे

यूपी के बांदा में किन्नर गैंग का का आतंक सामने आया है । आरोप है कि किन्नरों का एक समूह युवकों को पहले बरगलाता था और फिर जबरन उनका जेंडर चेंज करवाता था । वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। लेकिन मामले में मोड़ तब आया जब पीड़ितों की शिकायत के बाद एसपी ऑफ़िस के बाहर बवाल हो गया ।
आरोपी किन्नरों का ग्रुप दफ़्तर के बाहर पहुँचा और हंगामा शुरू कर दिया । नौबत हाथापाई और लात घूँसों तक पहुँच गई। पुलिस ने किसी तरह हालात को क़ाबू में किया।
इस बीच लिंग परिवर्तन वाले एक युवक ने बताया कि लालच देकर उसका जेंडर बदला गया था । दावे के मुताबिक़ 8-9 युवकों का लिंग परिवर्तन करने का आरोप लगाया गया है ।
What's Your Reaction?






