Shocking News: भाभी ने पूरा परिवार बर्बाद कर दिया!

IT ग्रेजुएट के गंभीर आरोप, भाभी ने शादी के 10 दिन बाद ही केस कर दिया, अब उगाही कर रही है

Jan 9, 2025 - 17:32
Jan 9, 2025 - 17:38
Shocking News: भाभी ने पूरा परिवार बर्बाद कर दिया!
YOUTUBE पर अपलोड युवती के वीडियो से लिया गया स्क्रीन ग्रैब

इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब तक कई ऐसे लोग सामने आ चुके है जो दावा कर रहे है कि पुरुषों को फर्जी केस में फंसाकर पैसे ऐंठने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. अब हैदराबाद का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें की एक लड़की ने अपने भाई की पत्नी पर पूरे परिवार को फर्जी केस में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है. लड़की का दावा है कि उसके भाई की शादी को केवल 10 दिन ही हुए थे और भाभी ने पूरे परिवार पर केस दर्ज करा दिया. 

वायरल वीडियो में क्या कह रही है प्रत्युषा छल्ला
उसने मेरे मां-बाप के साथ बदतमीजी की. उनको अपशब्द कहे, मेरे भाई को उसके ही बेडरूम में नहीं आने दिया. उसने कई बार सुसाइड की धमकी दी. मेरी भाभी उसकी बहन, उसका भाई और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर उगाही करने का प्लान बना रहे थे. उसकी बहन ने भी अपन ससुराल में ऐसा ही किया था. 10 दिन बाद वह हमारा घर छोड़कर चली गई. उसने हमारे खिलाफ केस फाइल किए. ये FIR बिना हमारी जानकारी के हुई.

कौन है प्रत्युषा छल्ला 
प्रत्युषा IIT गांधीनगर और IIM अहमदाबाद से पासआउट हैं. प्रत्युषा ने YOUTUBE पर वीडियो अपलोड किया है, जो अब वायरल हो रहा है. प्रत्युषा के मुताबिक उनके भाई हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं. प्रत्युषा के भाई की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन ये शादी केवल 10 दिन ही चल पाई

5 साल हो गए लेकिन ट्रायल शुरू नहीं हुआ
वीडियो में प्रत्युषा ने कह रही है भाभी ने आरोप 5 साल पहले लगाए गए थे, लेकिन उनका परिवार उसे अभी तक झेल रहा है, केस का ट्रायल भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है. ये ट्रॉमा देने वाला है, मेरे माता-पिता की तबियत लगातार खराब हो रही है. प्रत्युषा का कहना कि इस पेंडिंग केस की वजह से उनके शानदार एकेडमिक रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है

वायरल वीडियो देखिये 

https://www.youtube.com/watch?v=v-cVOErGf5A

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow