PM Modi: पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा की क्यों हो रही है इतनी तारीफ?

Feb 15, 2025 - 13:43
Feb 15, 2025 - 16:25
PM Modi: पीएम  मोदी के अमेरिका यात्रा की क्यों हो रही है इतनी तारीफ?
PM Modi and Donald Trump
PM Modi: गुरुवार देर शाम पीएम मोदी दो देशों का दौरा कर वापस स्वदेश लौट गए आए हैं।  पीएम पहले फ़्रांस में AI समिट में शामिल हुए फिर वहाँ से अमेरिका के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचकर वहाँ के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और फिर दोनों नेता द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए। अब पीएम मोदी इस दौरे से वापस लौट तो आए हैं लेकिन अमेरिकी मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की इस वाशिंगटन यात्रा की खूब तारीफ हो रही है। दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और रक्षा सहयोग पर मंथन किया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी (PM Modi) के अंदाज की अमेरिकी मीडिया में खूब तारीफ हो रही है। एक अमेरिकी पत्रकार ने कहा कि ट्रंप को पीएम मोदी ने बेहतरीन तरीके से डील किया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात दुनियाभर के अन्य नेताओं के लिए मास्टर क्लास है।

पीएम मोदी के मुरीद क्यों हुए ट्रम्प?

पीएम मोदी (PM Modi) जब अमेरिका में मौजूद  थे। तभी डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही। मतलब यह है कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, बदले में अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow