ट्रम्प बोले- पीएम मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर

Feb 14, 2025 - 11:59
Feb 14, 2025 - 12:31
ट्रम्प बोले- पीएम मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर
Donald Trump and PM Modi

PM Modi: PM नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा खत्म कर अमेरिका से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। PM मोदी शुक्रवार देर रात 3 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं ने लगभग ढाई घंटे तक साथ में समय बिताया। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस द्विपक्षीय बैठक के बाद ट्रम्प-मोदी ने 2 बार मीडिया से भी बात की।

ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर बताया। ट्रम्प ने कहा कि PM मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि आप दोनों में से बेहतर नेगोशिएटर कौन है, तो उन्होंने उसके जवाब में कहा कि PM मोदी मुझसे भी बेहतर नेगोशिएटर हैं।

इस द्विपक्षीय बैठक के बाद ही ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की भी बात कही।

वहीं, PM मोदी ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रम्प को शुभकनाएँ दी। मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मुझे ट्रम्प के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला है। मेरे और ट्रम्प के इस मुलाकात का मतलब एक और एक ग्यारह है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow