पाकिस्तान ने क्रिकेट में बड़ा तीर मार दिया

Pakistan vs New Zealand is in the final of tri series

Feb 13, 2025 - 15:15
पाकिस्तान ने क्रिकेट  में बड़ा तीर मार दिया

50 ओवर में 353 रन चेज कर लेना मजाक नहीं होता. पाकिस्तान ने 12 फरवरी को करिश्मा कर दिया. भले ही मैच होमग्राउंड पर था ,भले ही साउथ अफ्रीका ने नौसिखियों को भर कर अपनी टीम बनाई थी लेकिन क्रिकेट तो क्रिकेट है और रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड है. पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 352 रन बनाए. सबसे ज्यादा स्कोर क्लासेन का था, खोया फॉर्म हासिल करते हुए क्लासेन ने 87 रन बनाए. मैच अफ्रीका की टीम जीत जाती अगर सलमान अली अगा और मोहम्मद रिजवान के बीच रिकॉर्ड साझेदारी न हुई होती. 

कप्तान रिजवान ने 128 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली। वहीं सलमान ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन की पारी खेली।  ये पाकिस्तान की वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow