लखनऊ से अखिलेश ने दिल्ली में दी राहुल को टेंशन!

अखिलेश ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन, अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं

Jan 7, 2025 - 17:46
Jan 7, 2025 - 18:47
लखनऊ से अखिलेश ने दिल्ली में दी राहुल को टेंशन!

दिल्ली में मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा की चुनाव तारीख का एलान किया तो एक एलान लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी किया. इस एलान में अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की. लखनऊ में हुई प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि दिल्ली चुनाव में वो कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे और दिल्ली में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों नहीं उतारेगें. ऐसे में दिल्ली की सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस की सियासी टेंशन में इजाफा होना तय है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में इंडिया एलायंस की अहम सहयोगी समाजवादी पार्टी का ये निर्णय कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

दिल्ली में कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं: अखिलेश 
अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि जो BJP को हरायेगा, हम उसका साथ देंगे. दिल्ली मे कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं है. महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही इंडिया गठबंधन के कई सहयोगी उससे नाराज चल रहे है. समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, एनसीपी (शरद गुट) और आम आदमी पार्टी तब से ही राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर ही सवाल उठा रहे हैं. 

दिल्ली के बहाने 2027 के यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस को संदेश! 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल का साथ देने का एलान करके सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा सियासी दांव चला है. इस बहाने अखिलेश ने कांग्रेस को ये साफ़ संदेश दिया है कि 27 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को अगर गठबंधन करना है तो उसे सपा की शर्तो को मानना होगा.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow