जम्मू-कश्मीर में फैली रहस्यमयी बीमारी, अब तक 15 लोगों की मौत, बच्चों को बना रही शिकार

रहस्यमयी बीमारी से जान गंवाने वालों में 12 बच्चे शामिल, जांच के लिए SIT बनाई गई

Jan 16, 2025 - 18:48
जम्मू-कश्मीर में फैली रहस्यमयी बीमारी, अब तक 15 लोगों की मौत, बच्चों को बना रही शिकार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 9 साल की एक और बच्ची की मौत हो गई है. इस मौत के बाद राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है, वहीं जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. हैरानी की बात ये है कि रहस्यमयी बीमारी से जान गंवाने वालों में 12 बच्चे शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कहा कि वो राजौरी जिले के बुद्धल गांव की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है, जहां एक अज्ञात बीमारी ने 15 लोगों की जान ले ली है. अचानक हो रही मौतों से परेशान राज्य पुलिस ने जांच के लिए SIT के गठन का एलान किया है. 

गौरतलब है कि राजौरी जिले के बुद्धल गांव में बीते साल 7 से 16 दिसंबर के बीच 2 परिवारों के 9 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद बीती 11 जनवरी को एक परिवार के 6 बच्चे बीमार पड़ गए जिसमें से 4 बच्चों की मौत हो गई थी जबकि 12 जनवरी को 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी. राजौरी के पुलिस अधीक्षक गौरव सिकरवार ने 11 सदस्यों की SIT बनाई गई है. SIT को आदेश दिए गए है कि वो मौतों की वजह का जल्द से जल्द पता लगाए. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow