बीवी का चेहरा क्या देखते हो....हफ़्ते में 90 घंटे काम करो ना..!
L&T चेयरमैन के हफ़्ते में नब्बे घंटे काम वाले बयान पर छिड़ी बहस

अभी इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे वाले बयान पर चर्चा थमी नहीं...कि अब L&T कंपनी के चेयरमैन ने वर्किंग ऑवर पर नया बयान देकर तूफान खड़ा कर दिया । एस एन सुब्रमण्यम का एक वीडियो वायरल हुआ है....जिसमें वो एक हफ्ते में कर्मचारियों के नब्बे घंटे काम करने की वकालत करते हैं...यहां तक कहते हैं कि रविवार को भी काम करना चाहिए । वीडियो में सुब्रमण्यम से पूछा जाता है कि कंपनी के कर्मचारियो को शनिवार को काम क्यों करना पडता है...इसपर वो जवाब देते हैं कि उन्हें इस बात का खेद है कि वो कर्मचारियों से संडे यानी रविवार को काम नहीं करवा पाते...
हद तो तब हो गई जब L&T के चेयरमैन ने कर्मचारियों की छुट्टी पर अजीबोगरीब तंज कसा...कहा कि कर्मचारियों को छुट्टी लेकर आखिर मिलता क्या है...वो कितनी देर अपनी पत्नी का चेहरा देख सकते हैं...और पत्नी उनका चेहरा । इससे अच्छा तो यही होगा कि कर्मचारी संडे को भी काम करें...
दरअसल सुब्रमण्यम अमेरिका और चीन के वर्क कल्चर की तुलना कर रहे थे...उनका कहना था कि अमेरिका में कर्मचारी पचास घंटे काम करते हैं जबकि चीन में कर्मचारी हर हफ्ते नब्बे घंटे काम करते थे...अगर आगे बढना है तो नब्बे घंटे काम करना होगा...
बस फिर क्या था...रेडिट पर दिए इस बयान के बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए...किसी ने कहा कि नारायणमूर्ति कम थे..जो ये शुरू हो गए...एक ने लिखा कि ये कंपनी में काम के नाम पर दास प्रथा को आगे बढ़ाना चाहते हैं...
What's Your Reaction?






