बांग्लादेश में यूनुस राज, एक्शन में शहबाज, 13 साल बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का होगा ढाका दौरा
हिना रब्बानी खार 2012 में ढाका की यात्रा करने वाली आखिरी विदेश मंत्री थीं.

बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में संबंधों के लिहाज से इस्लामाबाद से ढाका की दूरी लगातार कम हो रही है. ताजा खबर है कि पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार फरवरी में ढाका की यात्रा पर जाएगें. ये किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की 13 साल बाद बांग्लादेश की यात्रा होगी, इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार 2012 में ढाका की यात्रा करने वाली आखिरी विदेश मंत्री थीं.
इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि 3 से 5 फरवरी तक मलेशिया दौरे से लौटने के बाद 5 फरवरी या उसके बाद बांग्लादेश जाने की उम्मीद है. इतना ही नहीं ही डार ने ये भी खुलासा किया कि मोहम्मद यूनुस भी जल्द ही पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. इशाक डार ने ये भी कहा कि बांग्लादेश एक खोए हुए भाई की तरह है. हमारा लक्ष्य आर्थिक और व्यापार सहयोग को मजबूत करना है.
मिस्र में मिले थे यूनुस और शाहबाज
हाल में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश के कार्यवाहक नेता मोहम्मद यूनुस के बीच मिस्र में मुलाकात हुई थी।
हसीना ने पाकिस्तानियों को घुसने नहीं दिया था
भारत समर्थक मानी जाने वाली शेख हसीना ने अपने 15 साल के कार्यकाल में पाकिस्तानी नेताओं को बंगलादेश में घुसने का नहीं दिया था. शेख हसीना ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान 1971 के युद्ध के लिए माफी नहीं मांग लेता है, तब तक उससे कोई रिश्ता नहीं रखा जाएगा.
What's Your Reaction?






