दर्शन में नंबर 1 राम लला तो दान में तिरुपति बाला जी पहले नंबर पर, 2024 में काशी विश्वनाथ से 200% और तिरुपति बाला जी से 600% ज्यादा भक्तों ने राम लला के दर्शन किए

Jan 12, 2025 - 11:00
Jan 12, 2025 - 11:05
दर्शन में नंबर 1 राम लला तो दान में तिरुपति बाला जी पहले नंबर पर, 2024 में काशी विश्वनाथ से 200% और तिरुपति बाला जी से 600% ज्यादा भक्तों ने राम लला के दर्शन किए

दर्शन में राम लला नंबर 1
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को 1 साल पूरा हो गया हैं. इस एक साल में 13 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने अयोध्या पहुंच कर राम लला के दर्शन किए. इस लिहाज से धर्म के मामले में अयोध्या देश की सबसे बड़ी टूरिज्म सिटी बन गई. 

नंबर 2 पर काशी विश्वनाथ 

एक रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या के बाद दूसरे नंबर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ है, जहां एक साल में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए 6 करोड़ भक्त पहुंचे. इसके बाद तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी का मंदिर आता है, जहां एक साल में 2.55 करोड़ भक्तों ने भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने किए. 

चढ़ावे में तिरुपति बाला जी नंबर 1
भक्तों ने साल 2024 में सबसे ज्यादा दान तिरुपति बाला जी मंदिर को दिया जिसमें अकेल 1365 करोड़ का शामिल है. तिरुपति बाला जी को 2024 में 1013 किलो सोना भी चढ़ाया गया। दूसरे नंबर पर कटरा का मां वैष्णो देवी मंदिर है जहां भक्तों ने 2024 में 500 करोड़ से ज्यादा रुपए दान किए.

चढ़ावे के मामले में तीसरे नंबर पर आता है अयोध्या का राम मंदिर. राम लला को भक्तों ने 250 करोड़ का कैश और सोना चांदी दान में दिया. चौथे नंबर पर उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर है, महाकाल को 2024 में 165 करोड़ रुपए दान में मिले है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow