अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत की हाँ में मिलाई हाँ
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और फ्रांस की यात्रा पर हैं। जहां, आज मंगलवार के दिन उन्होंने पेरिस में वैश्विक AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने भविष्य के लिए AI को मददगार बताया। वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, "मैं पीएम मोदी के विचारों की सराहना करता हूँ"

वर्तमान समय में पीएम मोदी अमेरिका और फ्रांस की यात्रा पर हैं। जहां, आज मंगलवार के दिन उन्होंने पेरिस में वैश्विक AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने भविष्य के लिए AI को मददगार बताते हुए कहा, "इतिहास गवाह है तकनीक नौकरियां नहीं छिनती। AI लाखों लोगों की जिंदगी बदल रही है। वक्त के साथ-साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है। हमें AI से रोजगार के संकट पर ध्यान देना होगा।"
पीएम मोदी के इस अभिभाषण की सराहना करते हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, " मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं। मेरा मानना है कि AI लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक प्रोडक्टिव बनाएगा ना कि यह यह इंसानों की जगह लेगा।"
साथ ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में AI के अत्यधिक विनियमन के खिलाफ भी चेतावनी दी। चीन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने उसकी तुलना सत्तावादी शासक के रूप में कर दी और कहा, जो अपने देश अन्य देशों में नागरिकों पर अधिक नियंत्रण के लिए एआई का उपयोग करना चाहता है। वें AI पर जरूरत से अधिक विनियम कर एक परिवर्तनकारी क्षेत्र को विनाश की और धकेल रहे हैं.
What's Your Reaction?






