ट्रम्प ने दिया झटका शेयर मार्केट हुआ क्रैश

Feb 11, 2025 - 17:09
ट्रम्प ने दिया झटका शेयर मार्केट हुआ क्रैश

US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर "बिना किसी छूट के" 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। जिसके कारण मंगलवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी क्रैश कर गए। बता दें कि दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 76,284.36 पर था। वहीं निफ्टी 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 23,059.25 अंकों पर था।

भारतीय इस्पात संघ यानी IAS ने स्टील आयात पर टैरिफ लगाए जाने के इस अमेरिकी फैसले पर गहरी चिंता जताई है। IAS ने भारत सरकार से लंबे समय से चले आ रहे एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग टैक्स को हटाने और इन प्रतिबंधों से छूट दिलाने की अपील भी की है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस नए टैरिफ से अमेरिका को स्टील निर्यात में 85 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

IAS ने चेताते हुए कहा है कि इस टैरिफ के कारण भारी मात्रा में स्टील सरप्लस हो सकता है। वहीं तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम की प्रतिक्रिया में आयशर मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल्स ने निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट दर्ज की है। NSI पर निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

 जानकारों का कहना है कि निवेशक आगे की दिशा के लिए वैश्विक बाजार के रुझान, कच्चे तेल की कीमतों और संस्थागत प्रवाह पर बारीकी से नजर रखें।

बता दें कि 10 फरवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,463 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,515 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी। इस पूरे मामले में चॉइस ब्रोकिंग के आकाश शाह का कहना है कि बाजार की दिशा तय करने के लिए विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। कुल मिलाकर, ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें। उन्हें नई पोजिशन लेने से पहले वैल्यूएशन करेक्शन का इंतजार करना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow