अमेरिका में लगी महा भयानक आग, हॉलीवुड जलकर होगा राख!
कई सुपर स्टार्स के बंगले जलकर हुए खाक, राष्ट्रपति बाइडेन ने इटली दौरा रद्द किया

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग अब हॉलीवुड तक पहुंच गई है. 7 जनवरी को लगी आग से 3 दिन में अब तक लगभग 5 हजार हेक्टेयर का इलाका जलकर राख हो गया है. आग इतनी भीषण है जिससे लगभग 1900 बिल्डिगें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है.
हॉलीवुड के कई स्टार्स के घर जले
आग से लॉस एंजेलिस के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए हैं, जिनमें पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर शामिल हैं जबकि कई सेलिब्रिटीज को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है.
हॉलीवुड के भी जलने का खतरा!
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजेलिस की आग जिस रफ़्तार से फैल रही है, उससे हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान 'हॉलीवुड बोर्ड' के जलने का भी खतरा है. लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड नाम की एक जगह है और इस वजह से ही अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड रखा गया है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने इटली दौरा रद्द किया
लॉस एंजेलिस की आग की वजह से राष्ट्रपति बाइडेन ने अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया है. बाइडेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हम कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके लिए चाहे कितना भी वक्त लगे, हम जानते हैं कि इसके लिए हमें बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा, फेडरल सरकार तब तक यहां रहेगी जब तक आपको हमारी जरूरत होगी.
उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी घर खाली कराया गया
आग की वजह से लॉस एंजेलिस के ब्रेटनवुड में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के आर्डर दिए गए हैं. लॉस एंजेलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है जहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं
आग से अब तक 5 लोगों की मौत!
इस आग में जलकर अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों से उनका घर खाली करवाया गया है. लॉस एंजेलिस प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी लगा दी है, कई जगह पर तेज हवा से आग का टोरनेडो बन गया है.
What's Your Reaction?






