वॉशिंगटन में बर्फ़ीला तूफान, ट्रंप का शपथ ग्रहण नहीं आसान, 20 जनवरी को 'हार्ट अटैक' का खतरा!

40 साल बाद अमेरिका में राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण इनडोर होगी, बर्फीले तूफान के चलते बदली गई जगह

Jan 18, 2025 - 13:03
Jan 18, 2025 - 13:09
वॉशिंगटन में बर्फ़ीला तूफान, ट्रंप का शपथ ग्रहण नहीं आसान, 20 जनवरी को 'हार्ट अटैक' का खतरा!

सोमवार यानी 20 जनवरी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भीषण ठंड की वजह से खुले में न होकर अमेरिकी संसद के भीतर होगा. ये 40 साल में पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह संसद के अंदर आयोजित किया जाएगा. अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान वॉशिंगटन में तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान जताया गया है. 

दरअसल आर्कटिक में इस समय बर्फीला तूफान आया हुआ है, जिसकी वजह से अमेरिका में भीषण ठंड पड़ रही है. अमेरिकी मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सोमवार को शपथ ग्रहण में आए लोग घायल हो सकते है. इसीलिए नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेयर, स्पीच कैपिटल हिल की कैपिटल रोटुंडा में कराने का फैंसला हुआ है. इससे पहले साल 1985 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण कैपिटल हिल के अंदर हुआ था. 20 जनवरी 1985 को उस दिन तापमान माइनस 23 से माइनस 29 डिग्री सेल्सियस के बीच था. 

अमेरिका पर पोलर वोर्टेक्स का असर 
पूरे अमेरिका में इस समय भीषण ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी वजह नॉर्थ पोल में आया पोलर वोर्टेक्स है. पोलर वोर्टेक्स में हवा काउंटर क्‍लॉकवाइज चलती हैं. सामान्य तौर पर पोलर वोर्टेक्स नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है, लेकिन जब ये साउथ की तरफ चलनी शुरू होती है तो अमेरिका, यूरोप से एशिया तक में भारी ठंडक ले आती है. 

हार्ट अटैक का खतरा! 
अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि जब पोलर वोर्टेक्स चल रही हों उस समय घर से बाहर निकलना जानलेवा हो सकता है. बगैर सर्दी के कपड़ों की किट के बाहर निकलने पर 5 से 7 मिनट में हार्ट अटैक हो सकता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow