ब्रिटेन में चीन के वायरस HMPV से हाहाकार!

चीन के बाद सबसे ज्यादा केस ब्रिटेन में 

Jan 8, 2025 - 14:26
Jan 8, 2025 - 14:30
ब्रिटेन में चीन के वायरस HMPV से हाहाकार!


चीन में बढ़ते HMPV मामलों ने अब ब्रिटेन में भी डर का माहौल बना दिया है. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में HMPV के केस एक महीने में डबल हो गए हैं. ये वायरस सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है बच्चों में भी खासकर 5 साल से छोटे बच्चों को. ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट चीन के अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वो HMPV वायरस से जुडी हर अहम जानकारी साझा करें ताकि वैश्विक स्तर पर इससे निपटा जा सके. 

चीन के बाद सबसे ज्यादा केस ब्रिटेन में 
अख़बार Mirror News की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में चीन के इस नए वायरस के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में आ रहे मरीजों के आंकड़ों के अनुसार 20 में से 1 मरीज HMPV से पॉजिटिव है. 

वायरस पर सच्चाई छुपा रहा है चीन 
ब्रिटिश नागरिकों को लग रहा है कि कोरोना की तरह ही HMPV पर चीन दुनिया से जानकारी छिपा रहा है. क्योंकि अभी तक चीन ने ना तो HMPV के फैलने के कारणों और ना ही अब तब इसके इलाज के बारे में कोई जानकारी साझा की हैं. 

ब्रिटेन में चीन के खिलाफ भारी गुस्सा
अख़बार Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट को भी अब डर लगने लगा है कि वाकई में HMPV वैश्विक स्तर पर महामारी का रूप ले सकता है. जहां एक तरफ ब्रिटिश लोग चीन वायरस के फैलने से डरे हुए तो वही वो चीन पर नाराजगी भी जता रहे है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे है कि कि चीन ने कोविड के समय भी ऐसा ही कुछ किया था, और अब HMPV के मामलों में भी चीन वही कर रहा है. इसकी कीमत पूरी दुनिया को चुकानी पड़ सकती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow