महाकुंभ से रेलवे हुआ मालामाल, अकेले प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बीके

Mar 6, 2025 - 12:56
Mar 6, 2025 - 13:43
महाकुंभ से रेलवे हुआ मालामाल, अकेले प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बीके

Mahakumbh: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं  के आवागमन से रेलवे ने टिकट बेचने कीर्तिमान बना दिया। टिकट बिक्री की जगह भीड़ प्रबंधन भले ही प्राथमिकता न रही हो, लेकिन यह पर्व रेलवे के आर्थिक दृष्टिकोण से काफी लाभकारी रहा। महाकुंभ अवधि में प्रयागराज जिले में तीन जोन के नौ रेलवे स्टेशनों से कुल 186.99 करोड़ के टिकट बिके।

महाकुंभ के दौरान  उत्तर मध्य रेलवे के चार स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी और छिवकी में 11 जनवरी से 28 फरवरी तक 159.20 करोड़ के टिकट बिके, जबकि अर्धकुंभ 2019 में 86.65 करोड़ रुपये के टिकट बिके थे। वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के फाफामऊ, प्रयाग, संगम स्टेशन से 21.79 करोड़ के टिकट बेचे गए। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रामबाग, झूंसी रेलवे स्टेशन से छह करोड़ के टिकट बिके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow