Rahul Gandhi In Parliament: राहुल गांधी ने सदन में वोटर लिस्ट में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाया

Mar 10, 2025 - 14:23
Mar 10, 2025 - 14:31
Rahul Gandhi In Parliament: राहुल गांधी ने सदन में वोटर लिस्ट में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाया
Rahul Gandhi In Parliament
Rahul Gandhi In Parliament: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज सोमवार सुबह से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दों को लेकर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के नेता अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांत रहने की अपील की। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि,  सरकार और विपक्ष के बीच 'ईपीआईसी' के मुद्दे पर टकराव होने की उम्मीद है।

विपक्षी दल मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है। सरकार का ध्यान अनुदान मांगों के लिए संसद की मंजूरी प्राप्त करने के साथ-साथ बजटीय प्रक्रिया को पूरा करने, मणिपुर बजट के लिए अनुमोदन प्राप्त करने और वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने पर रहेगा।

भाषा विवाद पर शिक्षा मंत्री का प्रहार

"तमिलनाडु सरकार 'बेईमान' है और पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया को लागू करने के मुद्दे पर पूरी तरह 'यू-टर्न' लेकर राज्य के छात्रों का भविष्य 'बर्बाद' कर रही है।" केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस टिप्पणी पर द्रमुक सदस्यों के विरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही लगभग 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी।

नई शिक्षा नीति और तीन भाषा विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा, "वे (डीएमके) बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे शिक्षा पर भी राजनीति कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं"

वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा हो- लोकसभा में बोले राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष व  काँग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट सत्र में कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष मिलकर सिर्फ ये बोल रहा है कि वोटर लिस्ट में हेराफेरी पर पर सदन में चर्चा हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow