दिल्ली में अगर केजरीवाल जीते तो...

दिल्ली में अगर केजरीवाल जीते तो...
1. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की रणनीति पर गहरे सवाल खड़े होंगे कि उनके नेतृत्व के बावजूद बीजेपी दिल्ली में जीत नहीं पा रही है.
2. 27 साल के बाद भी अगर बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाई तो दिल्ली बीजेपी की यूनिट पर गंभीर सवाल खड़े होंगे.
3. इंडिया गठबंधन में गैर कांग्रेसी दलों की ताकत मजबूत होगी. क्षेत्रीय दल कांग्रेस से बार्गेनिंग करने की हालत में आ जायेगें
4. दिल्ली में जीत का असली असर मोदी Vs केजरीवाल के नैरेटिव पर पड़ेगा.
5. केजरीवाल उन पर लगे करप्शन के आरोपों को बदले की भावना का बताने में कामयाब होगें.
6. कांग्रेस के लिए पंजाब-दिल्ली में वापसी की सोचना बहुत मुश्किल होगा.
7. जिस राज्य में अभी थोड़ी कांग्रेस मजबूत है वहां आम आदमी पार्टी अपनी ताकत बढ़ाएगी
8. 2029 के चुनाव से पहले बीजेपी में नए नेता की तलाश शुरू हो सकती है
9. राष्ट्रीय राजनीति में केजरीवाल का कद राहुल गांधी से बड़ा हो सकता है
10. गैर कांग्रेसी दल इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के नेत्तृव पर सवाल खड़ा कर सकते हैं
What's Your Reaction?






