Mohammed Shami Roza Controversy: मोहम्मद शमी के 'रोजा' न रखने पर मौलाना ने दिया विवादित बयान

शमी पर क्या बोले मौलाना?
उन्होंने आगे कहा कि 'रोजा' न रखकर उन्होंने एक बड़ा अपराध किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में, शमी एक अपराधी है। उसे खुदा को जवाब देना होगा।"
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कई लोगों ने कहा था कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर कुछ गतल नहीं किया। एक यूजर ने कहा था,"देश हमेशा धर्म से बड़ा होता है।"
What's Your Reaction?






