दिल्ली के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या है? पढ़िए एक एक डिटेल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया, बीजेपी ने संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को लेकर कई बड़े ऐलान किया है, संकल्प पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया है.
सिलेंडर पर मिलेगी 500 रुपये की सब्सिडी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
बुजुर्गों का पेंशन 2500 किया जाएगा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजंस का पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने संकल्पपत्र में किया जिक्र. इसके अलावा 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 3000 रुपये दिए जाएंगे.
दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी जारी रहेगी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं बीजेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा.
दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख एडिशनल हेल्थ कवर
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये का अतिरिक्त हेल्थ कवर दिया जाएगा. नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत 51 लाख लोगों पर लागू करेंगे.
दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये दिया जाएगा. पहली कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना पारित किया जाएगा. दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का संकल्प करती है.
जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो जारी रहेंगी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं वो जारी रहेंगी. नड्डा ने कहा कि अभी जो योजनाएं चल रही हैं उसको और अच्छे तरीके से हम लागू करेंगे.
युवा, किसान की फ़िक्र
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना objective बनाया और आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं.
What's Your Reaction?






