महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या पर योगी Vs अखिलेश!
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें भी जा रहीं खाली

महाकुंभ 2024 में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर विवाद छिड़ गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि बिना गिनती के ये आंकड़े जारी किए गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किये आंकड़े पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि कई ट्रेनें खाली जा रही हैं, लेकिन सरकार इन्हें भरा हुआ दिखा रही है. अखिलेश ने ये भी दावा किया कि गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें भी खाली जा रही हैं, जिससे सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा से सनातन संस्कृति से दिक्कत रही है. सपा और ऐसी अन्य पार्टियां सनातन का उत्थान नहीं देख सकतीं. दुनिया भर से लोग महाकुंभ 2025 देखने आ रहे हैं. उधर सीएम योगी कल प्रयागराज जायेगें और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेंगे. अनुमान लगाया जा है कि मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने कुंभ में आएंगे.
What's Your Reaction?






