क्या एक नई महामारी की शुरुआत हो गई?
HMPV से डरने लगी दुनिया!

HMPV से अब धीरे धीरे दुनिया एलर्ट हो रही है, कई देशों में चीन से आने-जाने वाले यात्रियों की निगरानी शुरु हो गई है और उन्हें तुरंत अपने स्वास्थ्य की जांच कराने का सुझाव दिया जा रहा है. ये वायरस शुरुआती स्तर पर ही जितना खतरनाक दिखाई दे रहा है वो ही दुनिया के लिए डराने वाली बात है. चीन के बाद सबसे ज्यादा पैनिक अभी यूरोप के कई देशों के हेल्थ सिस्टम में है.
ब्रिटेन में केस डबल हो गए है, ब्रिटेन के अधिकारियों ने चीन से इस वायरस के बारे में जानकारी साझा करने की मांग की है. इटली, स्पेन, माल्डोवा, डेनमार्क, नार्वे, फ़्रांस, जर्मनी जैसे देशों में हेल्थ सिस्टम एलर्ट मोड पर चला गया है. कई देशों में चीन से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाये जा रहे है.
What's Your Reaction?






