अरविंद केजरीवाल पर केस दर्ज कराएगी हरियाणा सरकार
सोनीपत की सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा केस

हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यमुना में जहर मिलाने के आरोपों पर केस दर्ज कराएगी. हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली के लोगों में दहशत फैला दी है. अरविंद केजरीवाल ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है, इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. हरियाणा सरकार उन्हें नहीं बख्शेगी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने शिकायत भेज दी है और आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत सोनीपत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत (सीजेएम) में मामला दर्ज किया जाएगा.
What's Your Reaction?






