समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया अपूर्वा मखीजा पर FIR दर्ज

Feb 11, 2025 - 14:14
Feb 11, 2025 - 14:34
समय रैना,  रणवीर इलाहाबादिया अपूर्वा मखीजा पर FIR दर्ज

India's Got Latent Controversy: जाने माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का समय अभी ठीक नहीं चल रहा.उनके अपने शो India's Got Latent को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है. आम लोगों से लेकर बड़े बड़े नाम भी समय और उनके शो की भर्त्सना कर रहे हैं.साथ ही इस विवाद में दो और नाम जुड़ रहे हैं.एक बियर बाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया  और दूसरा नाम है अपूर्वा मखीजा का. 

असल में समय अपने शो के हर एपिसोड में अलग-अलग गेस्ट को इन्वाइट करते हैं. हालांकि, इस शो का कोई कॉन्सेप्ट तो नहीं है लेकिन आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि अलग अलग तरह के लोग अपनी अलग अलग प्रतिभाओं को इस शो के जरिये दिखाते हैं. जिस पर वहां आए गेस्ट उनका मखौल उड़ाते हैं.भद्दी भद्दी गालियां देते हैं फिर अपने अपने घर को हो लेते हैं.  

क्यों मचा बवाल ?

ऐसा ही एक एपिसोड में देखने को मिला जिसको लेकर ये पूरा विवाद चल रहा है. असल में इस एपिसोड में समय ने रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत कुछ और भी बड़े नामों को गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किया था.  डार्क कॉमेडी और ह्यूमर के साथ शो शुरू हुआ. जिसके बाद शो के बीच में एक कंटेस्टेंट  से रणवीर ने कुछ अभद्र सवाल किए.  ये सवाल माता-पिता के सम्बन्ध बनाने को लेकर था.  अब जैसे ही यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ रणवीर इलाहाबादिया के इस बयान पर बवाल मच गया.  आम लोगो से लेकर बड़े बड़े पत्रकार तक उनकी आलोचना करने लगे. यह मामला तब और ज्यादा बिगड़ जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से समय के इस शो और रणवीर की बदजुबानी की घोर भर्त्सना की. 

यूट्यूब ने उठाया बड़ा कदम 

इस पूरे मामले में तीन लोगों का नाम खूब चर्चा में हैं.  एक समय रैना जिनका ये शो है दूसरे रणवीर इलाहाबादिया और तीसरी हैं अपूर्वा मखीजा. अपूर्वा एक कॉमेडियन हैं. लॉकडाउन के  दौरान इंस्टाग्राम के जरिए इनको खूब ख्याति मिली. जिसके बाद ये अपने फैंस को रिझाने के लिए व्लॉग्स बनाने लगी.रणवीर इलाहाबादिया के साथ इस शो(India's Got Latent) में अपूर्वा को भी गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था.शो के दौरान इन्होंने माँ से जुड़ा एक बयान दिया. आधुनिक दुनिया इसे डार्क ह्यूमर या डार्क कॉमेडी कहती है.  रणवीर की तरह अपूर्वा के भी डार्क कॉमेडी की आलोचना सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.  

 समय और उनके शो के इस विवादित एपिसोड को यूट्यूब ने हटा दिया है. वहीं,  समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है. साथ ही इन तीनों के फैंस तेजी से इन्हें अनफॉलो भी कर रहे हैं. 

रणवीर ने मांगी माफ़ी 

विवाद गहराने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से माफ़ी भी मांगी है.  जिसमे उन्होंने लिखा है, " मेरी टिप्पणी ना तो सही थी और ना ही फ़नी थी.मैं  कॉमेडी में अच्छा नहीं हूं. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं कोई सफाई भी नहीं दूंगा. मैं यहां पर माफ़ी मांगने के लिए हूं. मैंने वीडियो से संवेदनशील हिस्से को हटाने के लिए कहा है. मैं अपनी तरफ से सिर्फ़ माफ़ी मांगना चाहता हूं. उम्मीद है कि आप मुझे माफ़ करेंगे. "

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow