रो पड़ीं दिल्ली CM आतिशी, बोलीं- मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां दीं
बिधूड़ी ने कहा था- आतिशी ने बाप बदल लिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के दिए गए आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ीं। आतिशी बोलीं- "मेरे पिता जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने दिल्ली के हजारों मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग बच्चों को पढ़ाया है, आज वे 80 सालों के हो गए हैं। चुनाव के लिए बिधूड़ी ऐसी घटिया हरकत करेंगे कि बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश की राजनीति इतने निचले स्तर तक गिर सकती है यह मैं कभी नहीं सोच सकती थी।
आयोग की लिस्ट सामने आने के बाद CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि BJP राज्य में वोटर घोटाला कर रही है। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने इसकी जांच नहीं की।
आतिशी ने आरोप लगाया- चुनाव आयोग, डोर टू डोर सर्वे, बूथ लेवल अधिकारी यह पता नहीं लगा पाए कि लोग शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन इन BJP लोगों ने पता लगा लिया है। जब समरी रिवीजन चल रहा था, तो मतदाताओं को क्यों नहीं शिफ्ट किया गया?
आतिशी ने कहा- यह साफ है कि गलत तरीके से वोट काटने की साजिश चल रही है। 10% वोट जोड़े जाने हैं और 5% हटाए जाने हैं, यही साजिश चल रही
What's Your Reaction?






