बीजेपी का केजरीवाल पर बड़ा आरोप- मुख्यमंत्री आवास बनाने में घोटाला हुआ, टेंडर ₹8 करोड़ का था, पेमेंट 4 गुना ज्यादा किया
दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी का नया दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी भले ही नहीं हुआ हो लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग जारी है. सोमवार को BJP के संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के CM हाउस बनाने में घोटाला हुआ है। संबित पात्रा ने दावा किया कि इसका खुलासा CAG रिपोर्ट में हुआ है.
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से सांसद संबित पात्रा ने ने कहा- CAG रिपोर्ट में CM बंगले पर 33 करोड़ खर्च का दावा है। 31 मार्च 2022 तक की कैग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. ये खर्च 2023-24 की रिपोर्ट में 75 से 80 करोड़ तक जा सकता है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को लूटने का काम किया. सीएम के बंगले की री-मॉडलिंग की गई थी. अखबारों में बंगला बनने को लेकर कोई विज्ञापन नहीं दिया गया था. आवास बनाने में घोटाला हुआ. अनुमानित लागत से 3-4 गुना ज्यादा पेमेंट किया गया.
संबित पात्रा ने ये भी कहा- जो काम 2020 में प्रस्तावित था, वह 2022 में पूरा हुआ. इसका मतलब ये है कि जब पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, तब दिल्ली सरकार शीश महल तैयार करने में व्यस्त थी. अब अंतिम भुगतान कितना हुआ? मैंने ₹7 करोड़ का अनुमान बताया, टेंडर ₹8 करोड़ का था, लेकिन 2022 में किया गया वास्तविक भुगतान ₹33 करोड़ 66 लाख था.
क्या है केजरीवाल का शीशमहल विवाद?
दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए बने सरकारी आवास के रिनोवेशन पर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को शीशमहल कह रहे हैं. वहीं दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है, ये ऑडिट कैग ने किया है
What's Your Reaction?






