नए साल पर 4 आतंकी हमलों से दहला सुपर पावर
ट्रंप के पीछे बगदादी का 'भूत'?

अमेरिका पिछले 24 घंटे में चार ताबड़तोड़ हमलों से थर्रा गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपर पावर अमेरिका में 24 घंटे में 4 हमले हुए हैं, चारों हमलों को अमेरिकी जांच एजेंसिया आतंकी हमलों से जोड़कर देख रही हैं. ताजा हमले में गुरुवार को न्यूयॉर्क के एक क्लब में संदिघ्ध आतंकी ने 11 लोगों को गोली मार दी है। ये घटना न्यूयॉर्क के क्वीन्स सिटी के अमाचूरी नाइट क्लब में हुई है। अमेरिकी पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है जबकि फायरिंग में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं।
न्यूयॉर्क में हुआ हमला अमेरिका में 24 घंटे के भीतर चौथा आतंकी हमला है। पहला हमला नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में हुआ था जहां 15 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के पास हुआ था। इसमें एक शख्स की मौत हुई थी जबकि 7 लोग बुरी घायल हो गए थे, वहीं तीसरा हमला होनालूलू में हुआ था जहां धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे।
चौथा और सबसे ताजा हमला
गुरुवार को न्यूयार्क क्वीन्स सिटी के अमाचूरी नाइट क्लब में में भीषण गोलीबारी हुई जिसमें 11 लोगों को हमलावरों ने नजदीक से गोली मारी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया है। हमले को आतंकी एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है. हमले में शामिल दोनों संदिग्ध फरार हो गए है।
तीसरा हमला
बुधवार को अमेरिका में तीसरा हमला होनालूलू में हुआ, जहां ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होनालूलू में नए साल के जश्न में की गई आतिशबाजी के दौरान अचानक ब्लास्ट होने से 3 लोगों की मौत हो गई. होनालूलू अग्निशमन विभाग ने ब्लास्ट के बाद कहा कि घटना हवाई अड्डे और अमेरिकी एयर फ़ोर्स और अमेरिकी नेवी के एक ज्वाइंट बेस के पास एक घर के बाहर हुई।
दूसरा हमला
अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर हुआ। इसमें टेस्ला के एक साइबर ट्रक में विस्फोट के बाद 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। टेस्ला साइबरट्रक में मोर्टार और ईंधन के डिब्बे रखे हुए थे. जांच अधिकारियों के मुताबिक ट्रक में मौजूद एक शख्स की मौत हुई है और बाहर मौजूद 7 लोग घायल हुए हैं. अभी तक इस घटना में शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
पहला हमला
सुपर पावर अमेरिका पर पहला हमला न्यू ऑर्लिन्स पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों को आतंकी ने अपना निशाना बनाते हुए किया. पहले तो ट्रक से कुचला और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया। हमलावर की पहचान शम्सुददीन जब्बार के रूप में हुई है। वह अमेरिका में ही जन्मा है। उसके पास से ISIS का झंडा भी मिला है।
क्या चारों हमलों का आपस में कोई कनेक्शन है?
अमेरिकी एजेंसियों के सामने अब सवाल ये है कि क्या सभी घटनाओं के तार एक दूसरे से जुड़े है? क्या इन सभी हमलों में ISIS के आतंकी शामिल हैं? क्या अमेरिका में ISIS अपने पैर पसार रहा है? ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले इन हमलों के होने से अमेरिकी एजेंसियां सन्न हैं और सभी घटनाओं की जांच की जा रही हैं।
What's Your Reaction?






