क्या विराट कोहली का ये ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट था!
अगले दौरे के समय-39-40-साल के होगें कोहली

सिडनी में खेले जा रहे आखिरी और पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भी किंग कोहली जल्दी आउट हो गए। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है?
अगले दौरे के समय 39-40 साल के होगें कोहली
क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है. इसका कारण ये है 2027-28 में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया आएगी तो कोहली उस समय टीम इंडिया का हिस्सा होंगे इसकी संभावना नहीं के बराबर है. कोहली की अभी 36 साल हैं और अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे तक उनकी उम्र 39-40 के पास पहुंच जाएगी.
फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे किंग कोहली
इसका कारण है कोहली की फॉर्म. विराट कोहली फॉर्म में नहीं है. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में कुल 190 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है
What's Your Reaction?






