1 वोट से चुनाव हारने वाले 'मुख्यमंत्री' की कहानी

Jan 11, 2025 - 16:40
Jan 11, 2025 - 16:43
1 वोट से चुनाव हारने वाले 'मुख्यमंत्री' की कहानी

ये बात है साल 2008 की. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई थी. 200 में से 96 सीट जीतकर कांग्रेस ने सत्ता का रास्ता क्लियर कर लिया. बीजेपी को 78 सीटें मिलीं.   कांग्रेस की ओर से सीपी जोशी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे और उस वक्त वो प्रदेश अध्यक्ष भी थे. सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से ताल ठोक रहे थे.सीपी जोशी ने जब नाथद्वारा सीट का नतीजा जाना तो उनके होश उड़ गए. वो बीजेपी के प्रत्याशी से सिर्फ 1 वोट से चुनाव हार गए. 

बीजेपी के कल्याण सिंह चौहान को 62,216 वोट मिले थे जबकि सीपी जोशी को 62,215 वोट. सिर्फ 1 वोट से भावी मुख्यमंत्री हार गए और रेस से बाहर हो गए. इसका पूरा फायदा मिला अशोक गहलोत को. सीपी जोशी के बाद वो ही प्रमुख दावेदार थे. सीपी जोशी इसलिए भी पछता रहे थे क्योंकि उनकी मां, पत्नी और ड्राइवर ने वोट नहीं डाला था. अगर वोट डाल देते तो शायद वो ही सीएम बनते. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow